उज्जैन। विजिय दशमी पर पीपलिनाका रोड स्थित गुमानदेव हनुमान मंदिर पर शास्त्र, शस्त्र एवं शमी का पूजन किया गया।
गादीपति पं चंदन व्यास ने बताया कि हनुमान परिवार ने सुगंधित द्रव्यों से स्नान करवा कर शुभ मुहूर्त में ध्वज पूजन कर रात 8.30 बजे वैदिक रीति से शास्त्र, शस्त्र एवं शमी वृक्ष का पूजन किया। इस अवसर पर पं अर्जुन गौतम, पं सुरेंद्र चतुर्वेदी, अनंतनारायण मीणा, विरेंद्र शर्मा, आशुतोष मीणा, पं राम पुजारी, रवि सेन, निलेश नागर, डॉ निश्चल यादव, महेंद्र रावल आदि मौजूद थे।