उज्जैन। पारदेश्वर महादेव मंदिर में दो दिन ही उत्सव होगा। मंदिर समिति की सरोज अग्रवाल ने बताया कि खाटू श्याम का दोपहर 12:30 बजे पुष्पमालाओ से श्रृंगार होगा।शाम 7 बजे भजन संध्या शुरु होगी। इसके बाद आरती होगी। 14 अक्टूबर सुबह 8 से 9 बजे तक खीर चूरमा भोग व ज्योत का आयोजन रहेगा। सरोज अग्रवाल, तरुण मित्तल, सुरेंद्र जोशी, सुनील अग्रवाल, राजेश सारडा, विजय गोयल, सुधा अग्रवाल, एवं श्याम सेवा समिति व श्याम मंदिर सिद्धा आश्रम ने अपील की है कि सभी भक्त उत्सव में आकर भजन संध्या एवं ज्योत का लाभ लें।