उज्जैन। श्री आदिनाथ दि.जैन मंदिर ट्रस्ट एवं पद्मावती महिला मंडल लक्ष्मीनगर में नवरात्रि महोत्सव मनाया गया। माताजी ने प्रवचन दिए। समापन एवं आर्यिका क्षमाश्री माताजी का 18 वां गाणिनी पदारोहण दिवस दशहरे के दिन मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर अध्यक्ष भरत पांड्या, सुखद मति माताजी, शैलेंद्र जैन आदि मौजूद थे। नीलम पांड्या ने पादप्रक्षालन किया। श्रीजी की पूजा व द्वीप प्रज्वलनभरत पांड्या एवं ट्रस्टीयों ने किया। दिलीप सोगानी, शैलेद्र जैन, मधु कोठारी, विशाल पंडित, अशोक मंगला जैन, सरिता पहाड़िया, मोनिका सेठी आदि मौजूद थे। रेणु कोठारी, रेखा जैन, उषा लुहाडिया, रंजना पटौदी, वल्लभ देवी शाह, पूनम चंद लुहाड़िया, मंगला जैन, सुरेश गंगवाल, ज्योतेंद्र भूता, शैलेंद्र जैन, सिद्धार्थ जैन, अभय शाह, यश गोधा आदि समाजजन उपस्थित थे। आभार श्वेता लोहड़िया और श्रुति बड़जात्या ने माना।