उज्जैन। अंकित ग्राम’ में रावण के पुतले का दहन कर दशहरा मनाया। मानसिक और आंतरिक स्वच्छता एवं अपने स्वदोषों को दूर करने का संदेश दिया गया। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई, कांता भाभी, मोनिका दीदी एवं गोरी दीदी ने नन्हें बालकों राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान का तिलक, माला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद 21 फीट के रावण के पुतले का अग्निबाण से दहन किया। सुधीरभाई ने संदेश दिया। रावण दहन के बाद मिठाई बांटी गई। धार के तलवाड़ा की 65 साल की लक्ष्मीबाई एवं 38 साल की मनोरोगी पुत्री रेखा को अपनाया गया। रावण के पुतले का निर्माण अस्थिबाधित मनमोहन सिंह ने विशेष बच्चों सुमित, राम, आकाश, रोशन आदि के सहयोग से किया।