उज्जैन। सिद्धवट युवा मंच बासी दशहरा 13 अक्टूबर को रात 8 बजे 101 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा। रावण दहन के बाद दशहरा मिलन होगा। युवा मंच अध्यक्ष राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया रावण निर्माण सन्नी लोट एवं उनके सहयोगियोंकर रहे हैं।आतिशबाजी के लिए राऊ एवं मऊ से कलाकार आएंगे। राम के मंदिर से राम लक्ष्मण की सवारी सिद्धनाथ मंदिर पहुंचेगी जहां राम लक्ष्मण के पूजन के प्रसाद रावण का दहन होगा! कार्यक्रम में अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया ,राज्यसभा सांसद उमेश नाथ जी महाराज उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, घटिया विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव पूर्व विधायक रामलाल मालवीय ,पूर्व नगर निगम सभापति सोनू गेहलोत पूर्व विधायक महंत राजेंद्र भारती ,भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी रहेंगे*