उज्जैन। फ्रीगंज दशहरा मैदान तक महाकाल की सवारी का स्वर्णिम भारत मंच और कायस्थ महासभाने स्वागत किया।
स्वागत में पालकी का पूजन कर प्रसाद बांटा गया। मंच के प्रतिनिधि दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि महाकाल के नए नगर में आगमन पर मंच और महासभा की ओर से विशेष रूप आगवानी की गई। इस अवसर पर अनुपमा श्रीवास्तव, चेतना श्रीवास्तव, अंबिका प्रसाद, भूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, चेतन श्रीवास्तव, जितेंद्र पाल, आशीष अष्ठाना, पिंकी निगम, हरीश शर्मा, अजय सिंह चौहान, शक्ति वर्मा, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, विजय शिंदे आदि उपस्थित थे।