उज्जैन। दशहरा महोत्सव के 61 वें साल में 101 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन’ होगा। इल मौके पर 45 मिनिट आतिशबाजी होगी। दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष ओम अमरनाथ खत्री ने बताया कि किसी कारणवश जब कुछ वर्षों तक दशहरा महोत्सव में विघ्न आया, तब स्व. लाला अमरनाथ ने सन् 1963 इसे पुनः शुरु। महाकालेश्वर की सवारी दशहरा मैदान आती है। 12 अक्टूबर की शाम जिलाधीश नीरज सिंह पूजन करेंगे।एसपी प्रदीप शर्मा अतिशबाजी की शुरूआत करेंगे। दशहरा महोत्सव समिति के प्रमुख शिवा ओम खत्री ने बताया इस साल आतिशबाजी 45 मिनिट चलेगी। संचालन डॉ. पिलकेन्द अरोरा एवं डॉ. हरीशकुमार सिंहकरेंगे। ज्वलन्त शर्मा एवं अमित शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *