उज्जैन। नगर में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग को लेकर गुड्स ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल संरक्षक संजय अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिला। मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना विगत कई वर्षों से विचाराधीन है। बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए शहर में ट्रांसपोर्टेशन बनाया जाना चाहिए। एसोसिएशन सदस्यों ने संजय अग्रवाल की पहल की सराहना की है।