उज्जैन। देवासगेट स्थित बीएसएनएल आफिस के भूतल पर नवीन राजस्व प्रभाग एवं बिल समाधान कक्ष का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर लेखा विभाग प्रमुख राखी रावल, जगदीश चंद्र बकावले तथा अर्जुन सिंह जामरा, सभी तकनीकी विभागों के प्रमुख, उपभोक्ता एवं फ्रेंचाइजी उपस्थित थे। संचालन हितेश अखंड ने किया व आभार रश्मि साहू ने माना।