पूर्व भारतीय वॉलीबाल टीम के खिलाड़ी श्रीकांत वर्मा की धर्मपत्नी को श्रद्धांजलि
उज्जैन। शहर के वरिष्ठ पूर्व भारतीय वॉलीबॉल खिलाड़ी श्रीकांत वर्मा की धर्म पत्नी ममता वर्मा के निधन पर खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी। जिला शूटिंग वॉली बॉल प्रवक्ता तुषार पवार ने बताया श्रद्धांजलि सभा में विजय जायसवाल, देवकी सिलावट, वीरेंद्र जोशी, विनय भटनागर, सुनील मीना, अर्जुन चंदेल, लव मेहता, विजय बाली, मनोज शांडिल्य, संजय तोमर, सुरेंद्र पॉल, राफिक अंसारी, अशोक राव, राकेश देवड़ा, शिव जाधव आदि मौजूद थे। स्व. ममता वर्मा नियमित मॉर्निग वॉक, इवनिग वॉक के साथ ही खेल प्रेमियों को स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने का संदेश देती थी।