उज्जैन। श्री मेढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज महिला संगठन वे पहली बार एक दिवसीय गरबा नृत्य आराधना की, जिसमें बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज की महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुई। संस्था अध्यक्ष शीला सोनी ने बताया कि निर्णायक डॉ. रश्मि नागर एवं निहारिका पांचाल थी। गरबा क्वीन जूनियर रूपाली सोनी एवं सीनियर किरण सोनी को पुरस्कार दिया गया। बेस्ट ड्रेसअप के लिए शारदा सोनी, चंदा सोनी एवं शिवानी सोनी को पुरुस्कृत किया। बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सीनियर ज्योती सोनी व सरोज सोनी एवं जूनियर वर्ग में नम्रता सोनी एवं तमन्ना सोनी को पुरुस्कृत किया। बेस्ट प्रांप के लिए रजनी सोनी व लक्की ड्रॉ का विशेष पुरुस्कार ममता सोनी कोदिया गया। संरक्षकगण रजनी सोनी , सुमित्रा सोनी, सदुबला सोनी, रजनी सोनी सहित पदाधिकारीगण छाया, ऊषा, ज्योति, अनीता, ममता, प्रियंका, किरण, रेखा, सविता, मंजू , रोमा, अर्चना आदि मौजूद थी। विशेष अतिथि राकेश सोनी एवंअजय सोनी थे। स्वागत शीला सोनी ने किया व आभार माना।