उज्जैन। नगर पालिक निगम क्षैत्रिय पार्षदगण एवं रहवासियों के सहयोग से स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में हर सप्ताह अवार्ड दियै जाएगा। गीला एवं सुखा कचरा पृथक देने, डोर टू डोर कचरा लेने, सड़क एवं नालियों की साफ सफाई आदि बिन्दुओं की जांच की जाएगी। यह बात आयुक्त आशीष पाठक ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नियुक्त जोनल नोडल अधिकारियों एवं वार्ड नोडल अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा करते हुए कही। आयुक्त ने निर्देशित किया कि सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, आवारा मवेशियों से मुक्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दें। आपने कहा कि स्वच्छता लगातार चलने वाला अभियान है।  स्टेंड-अप मिटिंग के दौरान अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, योगेंद्र पटेल, मनोज मौर्य, आरती खेडेकर एवं 54 वार्ड के नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *