उज्जैन। उपायुक्त योगेंद्र पटेल ने मक्सी रोड पर जोन 5 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटेल ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। उपायुक्त पटेल ने प्रभारी कार्यालय अधीक्षक मंगला सिसोदिया से नामांतरण की जानकारी ली। उपायुक्त ने जोनल कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि हितग्राही मूलक योजना में आवेदन पत्र के साथ जितने भी दस्तावेज लिए जा रहे हैं उन हितग्राहियों के हस्ताक्षर लें। सभी कर्मचारी को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए।