उज्जैन। हरसिद्धि भक्त मंडल के तत्वाधान में नवरात्रि महोत्सव में हरसिद्वि मच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा रघुवंशी के निर्देशन मे सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। अतिथि तहसीलदार ओम प्रकाश पाटीदार उपस्थित थे। हरसिद्वि के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित किया गया। मंडल के पदाधिकारियों एवं पदमजा रघुवंशी ने दीप जलाया। गणेश वंदना, मेरी पूजा कर स्वीकार, ऐसा डमरू बजाया, चटके चुमरली, शंकर अति प्रचंड, माता कालिका, नाचे गिरधारी ,नागेन्द्र हारा आदि सुमधुर धार्मिक गीतों पर गार्गी आचार्य, निशानी भट्ट, वैदेही पंड्या,तारा शर्मा, तान्वी पाल, मानवी भटनागर ,अहाना फिरोजिया, जुगनू शेल्के ने प्रस्तुति दी। संतोष जाधव, सुनील वर्मा, पवन नागर, प्रमेंद यादव, ज्योति ठाकुर, कल्पना नायक आदि मौजूद थे। मंगलवार को ओम-अनिका सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंडल की निर्देशिका कशिश सितलानी के  सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *