उज्जैन। श्रीराम नवयुवक मंडल भैरवगढ़ उन्हेल नाका चौराहे पर 12 अक्टूबर को रात 8 बजे 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन करेगी। मंडल प्रमुख संजय कोरट ने बताया कि अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यनारायण जटिया, राज्यसभा सदस्य संत उमेशनाथ, संत रामनाथ, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, पूर्व विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, सनवर पटेल, जगदीश अग्रवाल, सोनू गेहलोत आदि को बुलाया जाएगा। रावण के पुतले का निर्माण राजेंद्र न्द्र चावड़ा कर रहे हैं। जबकि आतिशबाजी देवास के कलाकार छोटे खान और आरिफ खान द्वारा की जाएगी।