उज्जैन। संभागायुक्त संजय गुप्ता ने राजस्व कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन आवास स्थल व गयाकोटा तीर्थ का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने अधिकारियों व ठेकेदारोम को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने गयाकोटा तीर्थ का निरीक्षण किया। उन्होंनेश्रद्धालुओं की सुविधा व तालाब के सौंदर्यीकरण, तर्पण के लिए उपयोग किए जाने वाले परिसर स्थित कुंड की साफ-सफाई व उसमें साफ पानी भरने के निर्देश दिए। सुरक्षा के दृष्टि से बाउंड्री वाल शीघ्र पूर्ण करने को कहा। निरीक्षण के दौरान हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त यशवंत सिंह डोडिया, कार्यपालन यंत्री, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी वअन्य अधिकारी उपस्थित थे।