उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में प्राइस सपोर्ट स्कीम में उज्जैन जिले के 135 केंद्रों पर खरीफ उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन होगा। किसान सोयाबीन बेचने के लिए 20 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं। उज्जैन जिले के 135 केंद्रों पर उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन किया जाएगा। मंत्रि-परिषद की बैठक में प्राइस सपोर्ट स्कीम में सोयाबीन का पंजीकृत कृषकों से उपार्जन, राज्य उपार्जन एजेंसी, राज्य सहकारी विपणन संघ पंजीयन करेगा। किसानों से सोयाबीन की खरीदी 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक की जाएगी। सोयाबीन उपार्जन के लिए 14 सौ केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें यथा संशोधन भी किया जा सकेगा।