उज्जैन। सेन साख सहकारी संस्था की दसवीं साधारण सभा आज 24 सितंबर मंगलवार को होगी। अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण (लखन वर्मा) ने बताया कि सभा आज शाम 6 से रात 9 बजे तक दशहरा मैदान जीडीसी कॉलेज के सामने होगी। सभा में गतवर्ष किए गए कार्यों का अनुमोदन, आगामी वर्ष की कार्ययोजना तथा अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से रखे जाएंगे। गण पूर्ति नही होने की दशा में सभा स्थगित कर 15 मिनिट बाद पुनः उसी स्थान पर होगी। सदस्यों से साधारण सभा में समय पर आने का आग्रह अध्यक्ष लखन वर्मा ने किया है।