उज्जैन। माधव कॉलेज में दसवीं बटालियन एनसीसी इकाई एवं आईक्यूएसी ने विष्णु सागर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। कर्नल जीपी चौधरी एवं प्राचार्य डॉ. अल्पना उपाध्याय के मार्गदर्शन में यह हुआ। मेजर डॉ. मोहन निमोले ने कैडेट्स को स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया। कैडेट्स को निरंतर घर, परिवार सहित समाज में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सचिन राठौर, अंकित सोलंकी, रानू शर्मा उपस्थित थे।