उज्जैन। रेडक्रास का काम सेवा के लिए समाज को खड़ा करना है। आवश्यकता इस बात की है कि समाज के हर तबके में मानव सेवा के लिए जागृति लाई जाए। यह बात भारतीय रेडक्रास सोसायटी,मध्यप्रदेश के महासचिव रामेंद्रसिंह ने कही। वे  जिला इकाई के कार्यो की समीक्षा बैठक ले रहे थे। जिला सचिव ललित ज्वेल ने बताया कि रामेंद्रसिंह ने चरक भवन पहुंचकर जन औषधि केंद्र देखा। उन्होने जिला प्रबंध समिति की समीक्षा बैठक ली। सचिव ललित ज्वेल ने बैठक में जानकारी दी कि जिला इकाई इस समय माधवनगर की आयसीयू को आदर्श बना रही है। कलेक्टर सह अध्यक्ष नीरजकुमार सिंह के नेतृत्व में अधोसंचरना हो रही है।अतिथि स्वागत चेयरमेन गोपाल माहेश्वरी, सचिव ललित ज्वेल, वायस चेयरमेन संजय नाहर, कोषाध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा, प्रबंध समिति सदस्यगण डॉ.एनके त्रिवेदी, डॉ.राकेश अग्रवाल, सुरेश जैन, डॉ.उत्तम मीणा, हरिश शर्मा, रवि राय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *