उज्जैन। राजदीप मंडलोई मिस यूनिवर्स इंडिया के जी स्टूडियोज़ में मंच पर पहुंचे। उनके लिए यह मौका सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि उनके जीवन को पूरी तरह बदलने की कहानी है। एक समय था जब राजदीप का नाम दुर्लभ कश्यप गैंग से जुड़ा था। लेकिन इस बार राजदीप का नाम ग्लेमर की दुनिया में नई पहचान बनाने को लेकर सुर्खियों में है। राजदीप के अनुसार – पहले मेरा नाम गलत संदर्भों में था, लेकिन मैंने दृ़ढ़ इच्छाशक्ति, मेहनत और समर्पण से खुद को बदला। राजदीप एक सिनेमेटोग्राफर और वीडियो एडिटर भी है। उन्होंने बीते 7 दिनों में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए 250 से ज्यादा वीडियो एडिट किए है। राजदीप की इस यात्रा को पहुंचाने का उद्देश्य यही है कि कोई भी व्यक्ति अपने परिश्रम, आत्मविश्वास से अतीत को छोड़कर नई ऊंचाईयों को स्पर्श कर सकता है।