उज्जैन। मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल की अध्यक्षता में 26 सितम्बर को दोपहर 2 बजे विभागीय समीक्षा बैठक रखी है। बैठक में विभागों में पदवार स्वीकृत, भरे एवं रिक्त पदों की स्थिति, विभागीय योजनाओं के नाम, प्राप्त आवंटन, व्यय, लक्ष्य एवं पूर्ति की स्थिति, जिले में प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति, स्वच्छता पखवाड़ा एवं अन्य विषयों की समीक्षा की जाएगी।