उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए बैठक हुई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर फसल बीमा
की शिकायतों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने फसल बीमा पोर्टल पर सही इंट्री नहीं होने की लंबित 49 शिकायतों एवं गलत पटवारी हलका दर्ज करने की 4 लंबित शिकायतों पर अर्थदंड करने के निर्देश दिए। उन्होंने 26 सितंबर तक उक्त सभी
शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में फसल बीमा में किसान क्रेडिट कार्ड बंद होने की 42 शिकायतों पर कलेक्टर ने बैंकों को कृषकों के नए खाते की जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए।