उज्जैन। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालक संजय गुप्ता व योजनाएं वास्तुकला विद्यालय (एसपीए) भोपाल के निदेशक डॉ.कैलाश राव एम. ने बैठक कर चिंतामन गणेश मंदिर, गढ़कालिका, हरसिद्धि, कालभैरव आदि मंदिरों के सिंहस्थ 2028 की दृष्टि से थीम बेस्ड हेरिटेज डेवलपमेंट कार्य योजना पर चर्चा की। बैठक में एमओयू पर भी चर्चा हुई। गुप्ता ने कहा कि मंदिरों के नैसर्गिक आध्यात्मिक भाव एवं श्रद्धालुओं की आस्था को केंद्र में रखकर आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाए। मंदिरों के विकास में मूल स्वरूप में बदलाव न हो। बैठक में डॉ.कैलाश राव, प्रो.सुशील कुमार सोलंकी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, यूडीए सीईओ संदीप सोनी, एसडीएम कृतिका भीमावद उपस्थित थी । संभागायुक्त ने, शिल्पियों, कारीगरों के प्रशिक्षण व क्षमता विकास पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। हैरिटेज के संरक्षण व मैनेजमेंट, अर्बन मैनेजमेंट, सिटी लॉजिस्टिक एवं ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।