उज्जैन। बीएम कॉलेज के प्रोफेसर उमेश कुमार अटनेरिया ने दवा वाली च्युइंगगम के लिए विघटन परीक्षण उपकरण नामक पेटेंट लिया। उन्होने ऐसा उपकरण तैयार किया है, जिसमें मानव के जबड़े, दांत और लार की ही तरह अंगों को उपकरण में डिजाइन किया गया है जो कि उपकरण में च्यूइंग गम को चबाने में सहायता करता है।