उज्जैन। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार (राज्य/जिला/विकासखण्ड स्तरीय) एवं सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां बुलाई हैं। आवेदन पत्र प्रारुप संबंधित विकासखंड कार्यालय से मिलेगा। पुरस्कार के लिए वे सभी कृषक आवेदन कर सकते हैं जिन्होने कृषि/उद्यानिकी/पशुपालन/मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में सक्रिय होकर उन्नत तकनीकी का प्रयोग किया है। आवेदन प्रारूप विकासखंड कार्यालय से प्राप्त कर पूर्ण भरकर बंद लिफाफे में संबंधित विभाग के विकासखंड कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करें। यह जानकारी परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने दी।