उज्जैन। अभा संजा लोकोत्सव में शाम को हिंदू विश्राम माच मंडल मेंडकवास ने वरिष्ठ माच गुरु बाबूलाल पंवार के निर्देशन में देवर भौजाई की प्रस्तुति दी। सैकड़ो वर्ष पुरानी विलुप्त होती माच परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए यह माच हुआ। इस प्रस्तुति में भाग लेने वाले कलाकार बाबूलाल पंवार, हुकुमचंद खट्यि, सोहनलाल, सुरेश चंद्र, रवि पंवार, तेजू सोलंकी, विनोद कटारिया, संयोजक सुधीर सांखला मौजूद थे। प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था ने संजा नृत्य रूपक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ माच कलाकार छोटेलाल भाटी को पारंपरिक लोक कला सम्मान दिया।