उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुरूप वार्ड 47 में दो तालाब स्थित योगा हाल में जनसंवाद शिविर लगाया गया।महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, पूर्व निगम सभापति प्रकाश चितौड़ा, पार्षद दिव्या बलवानी, भाजपा महामंत्री संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, मंडल अध्यक्ष राजकुमार बंसीवाल, एमआईसी सदस्य कैलाश प्रजापत, दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, जोन अध्यक्ष संग्राम सिंह भाटिया, सुरेंद्र मेहर, पार्षद आभा कुशवाह उपस्थिति थे। महापौर टटवाल ने शिविर में कहा कि नागरिक शिविर में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आते हैं। सभापति कलावती यादव ने कहा कि यह महत्वपूर्ण शिविर की मॉनिटरिंग जिला प्रशासन एवं नगर निगम कर रहा है। शिविर में एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री राकेश गुप्ता, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, जयप्रकाश जूनवाल, गोपाल बलवानी, घनश्याम बाबा, पंकज रूसिया, राजेंद्र झालानी, संजय ठाकुर, प्रभु लाल जाटवा एवं वार्ड के नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित थे।
शिविर में राज्य शासन की जन कल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को देने तथा मूलभूत सुविधा की समस्याओं के निराकरण के लिए 16 विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।