उज्जैन। प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार 24 अगस्त को उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। वे सुबह 8.45 बजे आएगे।11 बजे धंवंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय में जाएंगे। 11.50 बजे वे आयुर्वेद महाविद्यालय मंगलनाथ मार्ग में लोकार्पण और साधारण सभा की बैठक में शामिल होंगे। परमार शाम 5 बजे विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे शुजालपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।