उज्जैन। शहर के विभिन्न वार्डो में प्रचलित निर्माण कार्य पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे पूरे कराए जाएं। छत्रपति शिवाजी भवन के एमआईसी कक्ष मे लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी शिवेंद्र तिवारीे ने उपायुक्त कृतिका भीमावद की उपस्थिति मे कहा दशहरा मैदान का शेष रहा काम 20 दिन मे पूरा कराएं। केडी गेट से इमली तिराहे के काम सितंबर तक पूरा करने कहा। बैठक मे नृसिंह घाट के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बैठक मे नगर निगम पीएचई की संपत्तियो के रिकार्ड दर्ज करवाने के भी निर्देश दिए। बैठक मे कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर, जोन अधिकारी मनोज राजवानी, एनकेप कंसल्टेंट वर्षा जोशी, उपयंत्री मोहित मिश्रा, निर्झर शुक्ला, श्याम शर्मा उपस्थित थे।