उज्जैन। ऋषभदेव केशरीयानाथ मंदिर में चातुर्मास के लिए विराजित साध्वी अमितगुणाश्रीजी के सान्निध्य में नो दिवसीय नवकार महामंत्र आराधना तथा 27 दिवसीय उवस्सगरम तप आराधना पूरी होने पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा खाराकुआं मंदिर पहुंच कर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। यात्रा में साध्वी अमितगुणाश्रीजी, चारूधर्माश्रीजी आदि के साथ समाज के सेंकड़ों पुरुष एवं महिलाएं चल रहे थे। इस अवसर पर जयंती लाल तेलवाला, प्रमोद जैन, अशोक हरणीया, अनील शेखावत, पारस हरणीया, राजेश जैन डगवाला, राजेश कांठेड़, अमीत मेहता, राजेश पटनी, संजय खली, रमेश बोहरा, संजय संघवी, राकेश नाहटा, संतोष धींग आदि उपस्थित थे।