उज्जैन। सिंहस्थ की तैयारियां शुरु हो गई है। निगम शीघ्र ही पृथक से एक सिंहस्थ प्रकोष्ठ बनाएगा। यह बात शिवाजी भवन के सभागृह में निगम अधिकारियों की बैठक लेते हुए निगम आयुक्त आशीष पाठक ने कही। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि सिंहस्थ की महती भूमिका है सभी विभाग अपने-अपने कामों का इस्टीमेट बनाकर शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार करें। सिंहस्थ के कामों मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए। यह औपचारिक बैठक है, बाद मे अलग से सभी विभागों की बैठक ली जाएगी। मेला क्षेत्र में कहां सेटेलाइट टाउन बनना है, कहां फायर सब स्टेशन एवं पार्किंग स्थल बनना है, उनका स्थान तय करें। मेला क्षेत्र मे बड़ी संख्या मे शौचालय का निर्माण किया जाना होगा। प्रकाश, वर्कशाप एवं पीएचई भी अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दें। निगम आईटी विभाग भी अपने स्तर पर सभी प्रकार की तैयारी करे। बैठक मे अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य, कृतिका भीमावद, कार्यपालन यंत्री पीयुष भार्गव, पीसी यादव, राकेश गुप्ता, एन भास्कर सहित जोनल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।