उज्जैन। श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता स्थली नारायणाधाम पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को श्री कृष्ण सुदामा उत्सव विकास समिति एवं ग्राम पंचायत नारायणा ने मांग पत्र दिया। समिति के मुख्य सदस्य केशरसिंह पटेल ने मुख्यमंत्री से मांग की कि महाकाल लोक की तर्ज पर श्रीकृष्ण सुदामा लोक का निर्माण हो समिति कि और से मांग पत्र भी दिया। उस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से ही जिलाधीश को प्रभारी मंत्री योगेंद्र टेटवााल, सांसद अनिल फिरोजिया की उपस्थिति में कहा कि समिति से चर्चा कर संपूर्ण विकास कार्य तत्काल स्वीकृत करें। समिति की ओर से सेवाराम आंजना, केशर सिंह पटेल, सरपंच भगवानसिंह गोयल, उपसरपंच गोपीलाल आंजना, संजय आंजना, मोहनलाल शर्मा, आसाराम आंजना, जगदीश शर्मा, रतन सिंह, मुकेश सरपंच किटिया, भारतसिंह सरपंच बरखेड़ा, मोतीराम चौधरी, हीरालाल आंजना, बहादुरसिंह पंवार पार्वतीधाम, मोतीराम चोदरी भी उपस्थित थे। पूजन पुजारी डॉ. भवानी शंकर ने करवाया। संचालन अंतरसिंह आंजनाने किया। संचालन दुर्गेश पांचाल ने किया।