उज्जैन। युवा पहलवान अक्षय राठौर एनआईएस कुश्ती कोच बनने पर हरजानी शाह दूल्हा अखाड़ा परिवार की ओर से सम्मान किया। जानकारी देते हुए जय राठौर ने बताया कि अतिथि जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर, राजेश काका भाटी सुरेंद्र यादव थे। जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से खिलाड़ियों में उनके माता-पिता, गुरु, कोच और खेल को बढ़ावा मिलता है। युवा कोच अक्षय राठौर ने कहा कि मुझे देश में कहीं भी कुश्ती के लिए काम करने का मौका मिलेगा तो मैं हमेशा तैयार रहूंगा।