उज्जैन। पेपर लीक पर कड़ा कानून बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जाने के पहले ही एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा को चिमनगंज थाना पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया। हिमांशु शर्मा ने बताया कि छात्र मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपना चाहते थे। मांग करने से पूर्व ही पुलिस ने गिरफ्तार कर मुख्यमंत्री से मिलने ही नहीं दिया। मांग पत्र में छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी, छात्रसंघ चुनाव जैसे मुद्दे भी उठाए जाने थे।