उज्जैन। माधव क्लब के महिला तैराकी ग्रुप एवं पुरुष तैराकी ग्रुप ने पौधारोपण किया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुनील कछवाय ने बताया कि सोन, चंपा, केसर आम, रात रानी, हरश्रृंगार व बड़, पीपल, नीम की त्रिवेणी आदि पौधें लगाए। इस अवसर पर डॉ. सुधीर गवारिकर, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. तरण तारण खालसा, डॉ. राकेश सोनकर, मांगीलाल बाहेती, रवि लंगर, अशोक जोशी, अरविंद जैन, प्रकाश मोटवानी, प्रदीप सोमानी, आनंद अग्रवाल, राकेश दीक्षित, विष्णु गोयल, आनंद गहलोत आदि मौजूद थे।