उज्जैन। ऋषभदेव केशरीयानाथ मंदिर खाराकुआ पर चातुर्मास में अमितगुणा मसा के सान्निध्य मे 6 से 14 अगस्त तक चलने वाली महामंत्र नवकार की आराधना एवं तपस्या शुरु हुई। इस तप में आराधक सम्मिलित हुए। जो प्रतिदिन मंदिर में नवकार पट के सामने श्वेत वस्त्र में बैठे। वे प्रतिदिन 24 घंटे में मात्र एक बार एक स्थान पर ही बैठ कर भोजन गृहण कर एकासने का तप करेंगे।