उज्जैन। अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक संगठनों के अखिल भारतीय डीएमओ परिसंघ की बैठक जिलाध्यक्ष जेके मालवीय के नेतृत्व में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र राजाराम एवं विशिष्ट अतिथि प्रकाश चौहान उपस्थित थे। अध्यक्षता चुन्नीलाल परमार ने की। बैठक में अतिथियों का सम्मान किया गया। मालवीय ने बताया परिसंघ का सदस्यता अभियान लगातार जारी रहेगा। बैठक में डॉ जितेंद्र राजाराम ने कहां की सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया निर्णय संविधान की मूल भावना के विपरीत है। इस दौरान परिसंघ के पदाधिकारीयों का सम्मान हुआ। जिनमे हरिवंश राय पथरोड, पूनम चंद कायस्थ, ललित वर्मा, सरदार सिंह भाटी, स्वप्नदीप परमार, ईश्वर लाल जाटव, नरेंद्र वर्मा, राधेश्याम रघुवंशी मौजूद थे। विशिष्ठ अतिथि प्रकाश चौहान ने कहा कि क्रीमी लेयर के साथ रिजर्वेशन को जोड़ने की बात पर सुप्रीम कोर्ट को पुन सह संज्ञान लेने की आवश्यकता है। अध्यक्षता कर रहे संभागीय अध्यक्ष चुन्नीलाल परमार ने कहा की देश में जातीवाद जब तक रहेगा आरक्षण आबाद रहना चाहिए। संचालन जेके मालवीय ने किया व आभार सुरेश धामेचा ने माना।