जीआईंएस एवं रिमोट सेंसिंग की उपयोगिता पर विशिष्ट व्याख्यान
उज्जैन। माधव कॉलेज में भूगोल विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में भौगोलिक अध्ययन में जीआईंएस एवं रिमोट सेंसिंग की उपयोगिता विषय पर विशिष्ट व्याख्यान हुआ। प्राचार्य डॉ. अल्पना उपाध्याय के मार्गदर्शन में किया। विषय-विशेषज्ञ डॉ. आरपी तिवारी ने जीआईंएस एवं रिमोट सेंसिंग की उपयोगिता पर विद्यार्थियों एवं शोधार्थियो को बताया। कृषि, वन, भू-विज्ञान, शहरी नियोजन और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में इन तकनीकों के प्रयोगों पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता कर रहे हैं प्रभारी प्राचार्य डॉ. एलएस गोरास्या, विभागाध्यक्ष डॉ. रवि मिश्र, डॉ. मोहन निमोले मौजूद थे। आभार विभागाध्यक्ष डॉ. रवि मिश्र ने माना। इस अवसर पर डॉ. मंसूर खान, डॉ. संजीव शर्मा, शोधार्थी रवि भिलाला, आशीष पंवार, सौदान सिंह चौहान, दशरथ प्रसाद, चेतन वाडिया, राहुल चौहान, श्रुति पांडे, राजनंदनी सौराष्ट्रीया सहित 122 विद्यार्थी उपस्थित थे।