उज्जैन।सराफा एसोसिएशन फ्रीगंज एवं वेद नगर शाखा ने बालिका सम्मान समारोह में सेवा भारती बालिका छात्रावास की बालिका का सम्मान किया। संचालन अविनाश गुप्ता वेद नगर शाखा कार्यवाह ने किया। अध्यक्ष डॉ. अविनाश बूंदीवाल ने बताया कि कलारीपट्टू भारत का प्राचीन खेल है, जो प्राय: केरल में खेला जाता है। इसकी शुरुवात भगवान परशुराम ने की थी। बेटियां इस विधा को बड़ी उत्सुकता के साथ सीख रही हैं। याशिका दीपक टंडन ने गोल्ड मेडल जीत कर उज्जैन का नाम रोशन किया है। डॉ. अविनाश बूंदीवाल कलारीपट्टू एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष है।कार्यक्रम में किशोर कुमार रावत, राजेश बिरथरे, अशोक जायसवाल, राकेश मुकाती, मनीष पाण्डे, दीपक टंडन, सेवा भारती बालिका छात्रावास की समस्त बहनें, सराफा एसोसिएशन फ्रीगंज के सचिव मयंक सोनी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।