उज्जैन। कोच कमल सोनी, नंदिनी सोनी और सुधीर व्यास के मार्गदर्शन में उज्जैन के कराटे खिलाड़ियों ने बड़नगर में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता पाई। ज्वलंत शर्मा ने बताया कि लय शर्मा, प्रियंवद, नैतिक, रुद्रांश, प्रकृति, यशस्वी, अनुष्का मीतांशी, दीपिका, सौम्या, अदिति 23 अगस्त को देवास में संभाग स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में खेलेंगे।