उज्जैन। कांग्रेस ने जिला अस्पताल में दूध, ब्रेड व फल बांटे। आबिद ख़ान ने बताया शहर अध्यक्ष इमरान ख़ान के नेतृत्व मे जिला अस्पताल ( चरक भवन) में दूध, ब्रेड,फल का वितरण किया। इस अवसर पर वीरेंद्र गोसर, आसिफ़ क़ुरैशी, आबिद ख़ान, नसीर ख़ान, अकील ख़ान, सलमान ख़ान, इरफ़ान मंसूरी, गोलू ख़ान आदि उपस्थित थे।