उज्जैन। रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के कार्यकाल का शुभारंभ एवं शपथ विधि मानवता की सेवा के मंदिर से हो रहा है। मुख्य अतिथि अनिश मलिक ने रोटरी क्लब ऑफ नार्थ के 25 वें इंस्टालेशन समारोह में व्यक्त किए। अंकितग्राम के 41 दिवसीय वर्षा मंगल राष्ट्रोत्सव में कहे। मुख्य अतिथि अनिश मलिक, विशेष अतिथि मिलींद मोघे डाॅ. नलिनी लंगर, सुधीर भाई गोयल, डाॅ. चेतना जोसेफ, नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं विजय अग्रवाल ने दीप प्रज्वलत किया। इस अवसर पर क्लब के 50 से अधिक सदस्य उपस्थित थे। समारोह में मास्को की दीनारा ने गीत गाया। भोली अग्रवाल ने स्वागत गीत, आश्रम के विशेष बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं एडवांस योग का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सेवाधाम परिवार की ओर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं समस्त अतिथियों का धन्यवाद दिया। समारोह में रोटेरियन का स्वागत माला एवं मालवी पगड़ी पहनाकर किया गया। समारोह के बाद मालवी व्यंजन दिए गए।