महाकाल में आने-जाने की सुविधा मिले
उज्जैन। महाकाल में श्रद्धालुओं को आने जाने की सुविधा मिलना चाहिए। सुविधा नहीं होने से वे परेशान होते हैं। उन्हे सुविधा के लिए प्रशासन कुछ करें। इस दिशा में रास्ते जरुरी है। वाहनों की पार्किंग सही हो। उनसे पैसे ठीक लिए जाएं।