उज्जैन। बड़ा गणेश मंदिर से लेकर हरसिद्धि के बीच व हरसिद्धि पाल पर नगर निगम के नाम से अवैध दुकाने लगी हैं। वहीं दूसरी ओर निगम से पीएम स्वनिधी योजना से लोन लेकर व्यापार करने वालों को बेदखल किया जा रहा है। ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ के बैनर तले महाकाल मंदिर चार नंबर गेट के व्यापारियों ने कलेक्टर के नाम मांगों का ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने बताया महकाल मंदिर क्षेत्र में अवैध दुकानें संचालित हो रही हैं। महाकाल मंदिर के गार्ड सुपरवाइजर विष्णु कुमार चौहान ने कहा है कि विधवा, बेसहारा, विकलांग, गरीब, सड़क पर बैठकर कमाने वालों को परेशान किया जा रहा है। अगर गार्ड मंदिर समिति में रहकर निष्पक्ष कार्रवाई करते हैं तो आधे रोड पर दुकान क्यों लगी रहती है। संजय सिंह चौहान, विजय कुमार जैन, सुरेश कहार, रूपा कहार, बसंती बाई, रेखा कहार, दुर्गेश ठाकुर, राजा भाई आदि ने मांग की कि महाकाल घाटी, चार नंबर गेट वाले पथ विक्रेताओं को भी दुकान संचालित करने की अनुमति दी जाए।