इलेक्ट्रिक व्यापारी एसोसिएशन का पारिवारिक मिलन हुआ
उज्जैन। प्रतिस्पर्धा हमेशा वस्तु के गुणवत्ता में सुधार की होना चाहिए। यह विचार इलेक्ट्रिक व्यापारी एसोसिएशन के पारिवारिक मिलन में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण रोचवानी ने कहे। सदस्यों के परिवारजनों ने खेलकूद चेयर रेस, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर, हाऊजी, क्रिकेट आदि खेला। कार्यक्रम में सर्वोदय सेठी व गौरव मालपानी का सम्मान किया गया। कोषाध्यक्ष दर्शन सिंघवी, सचिव विवेक सेठी, सुनील कोटवानी, अनिल दरयानी, पुनीत सांखला, प्रकाश जयसिंघानी, जितेन्द्र सोनी, ललित लुल्ला, प्रकाश सोनी, सुनील रावलानी, निलेश जैन, अजय रामी, संजय जैन, सिद्दार्थ वाधवानी, सैफुद्दीन हररवाला आदि मौजूद थे। महिला सदस्य मौसमी रोचवानी, मंजू सिंघवी व मंजू रावलानी का भी विशेष योगदान रहा।