उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन को विकास कार्यों की सौगात देंगे। 21 जुलाई को मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम होगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रशासनिक संकुल भवन में तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सांदीपनी आश्रम में गुरु पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित छात्र प्रतिभा और शिक्षक सम्मान में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्तिक मेला ग्राउंड में लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के विकास कार्यों की सौगात देंगे।