उज्जैन। कर्म सेवा धर्म सेवा संस्था सदस्यों ने संस्था के 11वें स्थापना दिवस पर पर्यावरण की सुरक्षा व प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ाने के लिए मानपुरा के जवासिया कुमार में 101 पौधे लगाए। संस्था अध्यक्ष दर्शन ठाकुर ने बताया कि एक पौधा मां के नाम अभियान में निगम सभापति कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य में तथा मुकेश यादव के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। सदस्यों ने 101 पौधे लगाए। इस दौरान सरपंच मनोज सिंह तंवर, जगदीश परमार मौजूद थे। पौधारोपण के बाद ग्राम के रहवासी जीवन मालवीय, शेर सिंह, बालू सिंह, पर्वतलाल, संतोष व मुकेशजी ने पौधो में जल डालने व संरक्षण कर पौधों को वृक्ष बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान ग्रामवासी उपस्थित थे।