उज्जैन। महावीर इंटरनेशनल के वीरा केन्द्र ने चरक भवन हास्पिटल में झिझक छोड़ो व चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो अभियान शुरु किया। निःशुल्क सेनेटरी पेड के 2 सौ पेकेट्स बांटे। इस अवसर पर अध्यक्ष ज्योति चंडालिया, सचिव नीता धवल, कोषाध्यक्ष मलका हिंगड, संस्थापक अध्यक्ष उर्मिला भंडारी, डिंपल जैन, संगीता जैन, पुष्पा खरात उपस्थित थीं। जानकारी सचिव नीता धवल ने दी।