उज्जैन।अजाक्स की संभागीय बैठक हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला ब्लॉक तहसील, कार्यकारिणी अजीवन सदस्य उपस्थित हुए। संभाग अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी एवं जिला अध्यक्ष डॉ. आरएल परमार ने बताया कि अजाक्स द्वारा गांव की ओर अभियान चला कर घर-घर बाबा साहब की तस्वीर पहुंचाई जाएगी। मुख्य अतिथि महेश बिरोलिया उपस्थित थे। संभागीय सचिव विक्रम सिंह परमार को नियुक्त किया गया। बैठक में बेकलॉग पदों की पूर्ति, रोजी रोटी अभियान, जाति तोड़ो समाज जोड़ो, आरक्षण पालन के मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में उज्जैन सहित संभाग के देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम से लोग उपस्थित थे। संभागीय बैठक की अध्यक्षता जगन्नाथ बागड़ी ने की। इस मौके पर आरसी चेंजिया, बाबूलाल, यशवंत गोयल, विक्रम सिंह परमार, बीएल गुहाटिया, पीरूलाल मालवीय, हेमराज गोखले, टीआर सिसौदिया, केसी रावत, दयाराम मालवीय, गोरेलाल सूर्यवंशी, रमेश चंद्र सूर्यवंशी, डी एल भीलवाड़ा, गोपाल बामनिया, हेमराज राठौड़, रतन गोयल, नारायण गुजराती, हरिओम आदि उपस्थित थे।